Activities

Proposed Activities

  • मध्यप्रदेश के युवाओं हेतु कौशल विकास योजना से रोजगार प्रदत्त कराना ।
  • प्रदेश में हस्तशिल्पियों के कौशल विकास कार्यक्रमों का संचालन करना ।
  • वन ग्राम समितियों के साथ मिलकर वन ग्रामों में नये रोजगार तैयार करना।
  • बुजुर्गों के जीवन स्तर में सुधार हेतु वृदधाश्रम का संचालन करना ।
  • मध्यप्रदेश के 0 से 5 एवं 6 से 14 वर्ष के बच्चों में कुपोषण दूर करने हेतु सर्वेक्षण, व कुपोषण दूर करने हेतु शासन के साथ मिलकर कार्ययोजना |
  • नशा मुक्ति, मूक वधिरों व निशकत जनों के हितार्थ कार्ययोजना ।
  • संस्था के माध्यम से कृषि / बागवानी / जैविक कृषि ,/ पशुपालन प्रष्शिक्षण केन्द्रों की स्थापना करना |

Current Activities

  • अभ्युदय लोक सेवा संस्थान दूवारा स्वच्छ भारत अभियान-2019 के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम ।
  • संस्था द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से नशा मुक्ति जागरुता कार्यक्रम । एवं पॉलीथीन मुक्त अभियान में सहभागिता ।
  • संस्था द्वारा वृद्धजनों के लिए ग्रार्मों, कस्बों, में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं शासन की योजनाओं से सतत्‌ अवगत कराने का कार्य ।
  • संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण (पेड पौधे, पशु-पक्षी आदि) पर कार्य ।
  • संस्था द्वारा सांस्कृतिक विधा व खेल विधाओं में कार्य किये जाते हैं ।
  • नशा मुक्ति केन्द्र में व्यक्तिगत एवं सामुहिक काउंसलिंग के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना ।
  • समाचार पत्रों के माध्यम से जन-चेतना लेख का प्रकाशन किया जाता है।