मूल रुप से अभ्युदय लोक सेवा संस्थान एक समाज सेवा संस्था है जो स्ववित्त पोषित रुप से पूरे मध्यप्रदेश में स्वतंत्र रुप से सामाजिक कार्य करती है जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थानों का सम्मिलित करके मानव उत्थानके विकास कार्य करती है संस्थान समाज के ऐसे गंभीर मुद्दे जो संवेदनशील हैं, संस्था उन मुद्दों को आवश्य मानते हुए, मिशन स्तर पर कार्य करती है ।
संस्थान म.प्र. सरकार के अधिनियम 1973 के तहत् पंजीकृत संस्था है । संस्था मुख्य रुप से किसान कल्याण, संस्कृति, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार शिक्षा साहित्य, ललितकलाओं आदि क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है एवं मूकवधिरों व विकलांग, नशामुक्ति अभियान एवं बुजुर्गों (वृद्धजनों) की समय-समय पर संस्था द्वारा सेवाएँ की जा रही है।
Learn More