Welcome to Abhyuday Lok Seva Sansthan

वरिष्ठ नागरिक गृह बानापुरा

man
man
man

मूल रुप से अभ्युदय लोक सेवा संस्थान एक समाज सेवा संस्था है जो स्ववित्त पोषित रुप से पूरे मध्यप्रदेश में स्वतंत्र रुप से सामाजिक कार्य करती है जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थानों का सम्मिलित करके मानव उत्थानके विकास कार्य करती है संस्थान समाज के ऐसे गंभीर मुद्दे जो संवेदनशील हैं, संस्था उन मुद्दों को आवश्य मानते हुए, मिशन स्तर पर कार्य करती है ।

संस्थान म.प्र. सरकार के अधिनियम 1973 के तहत् पंजीकृत संस्था है । संस्था मुख्य रुप से किसान कल्याण, संस्कृति, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, रोजगार शिक्षा साहित्य, ललितकलाओं आदि क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है एवं मूकवधिरों व विकलांग, नशामुक्ति अभियान एवं बुजुर्गों (वृद्धजनों) की समय-समय पर संस्था द्वारा सेवाएँ की जा रही है।

Learn More

Recent Causes

Working on charity

Vision and Mission

Join the right cause

संस्था का विजन युवाओं की आर्थिक स्थिति सुहढ करना व रोजगार सृजन कार्य एवं देश में बढते एकल परिवार व वृद्धजनों की वर्तमान परिस्थित एवं उनके हित के लिए शासन की योजनाओं पर कार्य करना ।

संस्था के प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति हेतु देशकाल परिस्थिति हि ऐ में प्रचार प्रसार के बदलते स्वरूप को देखते हुए कम से कम समय में शासन की योजनाओं व परियोजनाओं को जन जन तक पहुँचाने, प्रथम पंक्ति से अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो सके | इस हेतु निष्ठापूर्वक अपने किए गये कार्यों को प्रगति प्रदान करना ।

We Need
We Need
We Need
We Need